दिल्ली राजू शर्मा। भयंकर गर्मी की की मार झेलने के बाद बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली एनसीआर का मौसम बहुत ही सुकून देने वाला बना हुआ है। दिन रविवार को भी दोपहर बाद हुई बारिश से हवा में ठंडक सी घुल गई। बारिश जैसे ही रुकी दिल्ली एनसीआर के आसमान पर इंद्रधनुषी की एक अद्भुत छटा बिखर गई। अक्सर साफ आसमान भी देखने को तरसने वाले लोगों के लिए यह गजब का दृश्य आंखों को ठंडक और दिल को सुकून देने वाला था, इस नजारे को देखकर लोगों ने अपने कैमरे में कैद करने में जरा सी भी देर नहीं लगाई.