जिला बलिया थाना बेल्थरा रोड पर एसडीएम अशोक चौधरी साहब अपनी दबंगई दिखाते हुए आम जनमानस ऊपर कर रहे अत्याचार।।
बलिया-
आपको बता दें जहां योगी सरकार बड़े-बड़े दावे करती है आम जनमानस के लिए उसी को देखते हुए ताजा मामला जिला बलिया से निकल के आ रहा है आप देख सकते हैं किस तरह बिल्थरा रोड के पास एसडीएम अशोक चौधरी साहेब आम जनमानस को एवं दुकानदारों को महिलाओं को बच्चे को किस तरह बेरहमी से मार रहे हैं आपको बता दें सभी लोग मास्क लगाए हुए हैं फिर भी हमारे एसडीएम साहब अशोक चौधरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं देख सकते हैं किस कदर यह एक पागल की तरह आम जनता के ऊपर लाठियों की बारिश कर रहे हैं बल्कि सभी व्यक्ति मास्क पहने हुए हैं फिर भी हमारे एसडीएम साहब जिनका नाम अशोक चौधरी बताया जा रहा है वह इतने क्रूर हो गए हैं कि उन्हें मारने की सिवाय कुछ भी नहीं दिख रहा है और इस कदर लोगों को मारा है कि उनके हाथों पैरों से खून निकलने लगा है सिर भी फिर फट गया है अगर योगीराज में इसी तरह आम जनमानस पर अत्याचार होते रहेंगे तो जनता किसके पास जाएगी अभी तक माफिया गुंडे लोग बदनाम थे अब प्रशासन भी साथ में बदनाम होने लगा क्योंकि अब प्रशासन गुंडई पर उतारू हो गया और वह आम जनता पर अत्याचार करने लगा।।