सोनभद्र के अनपरा:- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट के तापीय परियोजना की 500 मेगावाट की बंद चल रही चौथी इकाई को शुक्रवार को सुबह उत्पादनरत कर लिया गया। यह इकाई एक सप्ताह पहले ब्वायलर इंस्पेक्शन के लिए बंद की गई थी। अनपरा तापीय परियोजना की 500 मेगावाट की चौथी इकाई को शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे उत्पादनरत कर लिया गया। बीटीपीएस के जीएम दीपक कुमार ने बताया कि अनपरा तापीय परियोजना की 210 मेगावाट की पहली इकाई से 137 मेगावाट, दूसरी इकाई से 164 मेगावाट उत्पादन किया गया। जबकि तीसरी इकाई तकनीकी कारणों से एक पखवाड़े से बंद चल रही है। इस बीच शुक्रवार को 500 मेगावाट की चौथी व पांचवीं इकाई से क्रमश: 414 व 479 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा था। जबकि अनपरा डी की छठीं इकाई से 480 मेगावाट का विद्युत उत्पादन किया जा रहा था। प्रदेश में बिजली की डिमांड लगभग 17 हजार मेगावाट के आसपास बनी रही। लैंकों अनपरा सी परियोजना की 600 मेगावाट की दोनों इकाइयों से क्रमश: 541 व 470 मेगावाट का विद्युत उत्पादन किया जा रहा था।.
✍🏻सोनभद्र से सतीश दुबे की खास रिपोर्ट………