सोनभद्र के शक्तिनगर मार्ग पर परसवार राजा रेलवे पुल के समीप ईट लदा ट्रैक्टर किचडयचुक्त गढ्ढे में फसने से घंटो लगा जाम..
शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर परसवार राजा ग्राम के बैगा बस्ती स्थित रेलवे पुल के समीप शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक ईट लदा ट्रैक्टर किचडयचुक्त गढ्ढे में फसने से शक्तिनगर मार्ग पर लगभग 4 घंटे तक जाम लग गया । शक्तिनगर औडी फोरलेन का निर्माण कार्य अब क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबतो का कारण बनता जा रहा है । जिसका उदाहरण हर दिन देखने को मिल रहा है । निर्माणाधीन कंपनी ने सडक बनाने के लिए खुदाई करके छोड देने से बरसात का पानी उसमे जमा होने से किचडयचुक्त गढ्ढो में वाहन फस जा रहे है जिस वजह से शक्तिनगर मार्ग आए दिन घंटों जाम की स्थिति बन रही है । शनिवार सुबह लगभग दस बजे ईट लदा ट्रैक्टर रेलवे पुल के समीप फसने से मार्ग पर लगभग दो किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार लग गई जिस वजह से चार घंटे तक जाम की स्थिति बन गयी । जाम लगने का एक और कारण बन रहे है एनसीएल से खडिया परियोजना से सडको पर खडी कोल परिवहन करने वाले ट्रेलर सडक के एक छोर पर इनके खडे होने से मार्ग पर जगह कम होने से वाहनों को आने-जाने मे दिक्कतों का सामना करना पडता है और दिन जाम की स्थिति बन रही है । शनिवार को लगा जाम पुलिस की मदद से लगभग चार घंटे कडी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे खुल सका तब जाकर आवागमन शुरू हुआ.
✍🏻सोनभद्र से सतीश दुबे की खास रिपोर्ट……