ब्रेकिंग न्यूज़ नगर पंचायत सलोन में वार्ड नंबर 4 रोड का निर्माण किया गया,जो मानक के अनुरूप है जिसका विरोध गांव वालों ने जम कर किया फिर भी ठेकेदार पर कोई फर्क नही पड़ा और बोलने लगा जिससे चाहे उससे शिकायत करदो हमे कोई फर्क नही पढ़ने वाला। ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण टोटल खुसखोरी की छड़ गई भेट नही सुनी जा रही गांव वालों की बात बीजेपी सरकार में जमकर मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा ।मोहम्मद अशफाक अध्यक्ष द्वारा ठेकेदार द्वारा निर्माण कराते वक्त वार्ड के सभी लोगों ने बोला ठेकेदार से आप इसमें गिट्टी मोरंग सीमेंट का प्रयोग क्यों नहीं कर रहे हैं ठेकेदार और मजदूर मिस्त्री ने कहा हमें जितना आदेश है हम उतना ही करेंगे लोगों ने पूछा किसके आदेश अनुसार आप यहां कार्य कर रहे हैं बोला हमारे ऊपर से आदेश है हम ऐसा ही कार्य करेंगे चाहे आप मीडिया बुला ले चाहे चेयरमैन सभासद पुलिस प्रशासन भी बुला ले हम ऐसे ही कार्य करेंगे लोगों ने सभासद से की शिकायत सभासद ने पत्रकारों को बताया पत्रकार की टीम मौके पर पहुंची जांच करते वक्त लोगों से किया बातचीत ।
